सितंबर 1752 के लापता 11 दिनों को समझने के लिए, हमें सबसे पहले कैलेंडर प्रणालियों के विकास का पता लगाना चाहिए। 45 ईसा पूर्व में जूलियस ... यह कहानी है ब्रिटेन की. साल 1752 में 3 सितंबर से 13 सितंबर के बीच यहां न तो किसी का जन्म हुआ, न ही किसी की मृत्यु हुई और न ही कोई विवाह हुआ. साल 1752 के कैलेंडर का अगर आप रुख करेंगे तो पाएंगे की उस साल के सितंबर माह में 11 दिन गायब हैं। कैलेंडर में 2 के बाद सीधा 14 सितंबर दिखेगा ... साल 1752 में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें लोग रात में सोने गए और सीधा 11 दिन बाद उठे.