जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं , उन्हें विशेषण (Visheshan in Hindi) कहते हैं। ये शब्द बताते हैं कि व्यक्ति, वस्तु या स्थान कैसा है ... Visheshan in Hindi – इस लेख में हम विशेषण , विशेष्य, प्रविशेषण और विशेषण के भेदों को उदहारण सहित जानेंगे। विशेषण किसे कहते हैं ? प्रश्न: विशेषण किसे कहते हैं ? उत्तर: जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता (गुण, दोष, संख्या, परिमाण, स्थान, आदि) बताते हैं, उन्हें विशेषण ...