Pitru Paksha 2025 Dates: पितृ पक्ष का प्रारंभ आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि से है. पितृ पक्ष में पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, दान करते हैं. पितृ पक्ष में पितर धरती पर आते हैं. ऐसे में संतानें उनको ... पंचांग के अनुसार साल पितृपक्ष की शुरुआत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा यानि 08 सितंबर 2025 से होगी और यह आश्विन मास की अमावस्या को 21 सितंबर 2025 को समाप्त होगा. आइए जानते हैं कि पितृपक्ष में किस दिन किसी तिथि से जुड़ा श्राद्ध किया जाएगा. प्रतिपदा श्राद्ध कब है : पितृपक्ष का पहला यानि प्रतिपदा का श्राद्ध 08 सितंबर 2025 को करना उचित रहेगा. पितृ पक्ष 2025 कब से शुरू (Pitru Paksha 2025 Kab Se Shuru) साल 2025 में पितृ पक्ष की शुरूआत 7 सितंबर से होगी, वहीं पितृ पक्ष समाप्त 21 सितंबर 2025 को होंगे. Pitru Paksha 2025: जानें पितृ पक्ष 2025 की शुरुआत 07 सितंबर से होगी और 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के साथ समाप्त होगी। जानें श्राद्ध तिथियाँ, तर्पण विधि और पिंडदान का महत्व।