IPC Section 351 in Hindi (Dhara 351): आईपीसी की धारा 351 (हमला।) से जुड़े, अपराध, दंड और जमानत के बारे में जानकारी प्राप्त करें, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत आने वाली IPC की धारा 352 के बारे में कि धारा 352 क्या है, ये धारा कब लगती है? जो कोई किसी व्यक्ति पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग उस व्यक्ति द्वारा गंभीर और अचानक प्रकोपन दिए जाने पर करने से अन्यथा करेगा, वह दोनों में से किसी भाँति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो पाँच सौ रुपये तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा. धारा 352 गंभीर प्रकोपन (परेशानी) होने से हमला करने या अपराधिक हमला करने के लिए अपराधी को दंड देने से है।जो कोई भी व्यक्ति, कोई संकेत या तैयारी इस आशय से करता है, या यह जानते हुए करता है, कि ऐसे संकेत या तैयारी करने से किसी उपस्थित व्यक्ति को यह आशंका हो जाएगी कि जो वैसा संकेत या तैयारी करता है।.