Terms of the offer
सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं, जो किसी नाम के बदले में अर्थात् किसी भी संज्ञा के बदले प्रयुक्त होता है। दूसरे शब्दों में, सब नामों (संज्ञाओं) के बदले जो शब्द प्रयोग में आते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तू, यह,वह।. sarvanam kise kahate hain ‘सर्वनाम‘ का अर्थ है सबका नाम अर्थात जो शब्द सबके नामों के स्थान पर इस्तेमाल किए जाये या प्रयोग किये जाते हों, उन्हें ... संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम (Sarvanam) कहते हैं। सर्वनाम एक विकारी शब्द है। सर्वनाम शब्द ‘सर्व’ और ‘नाम’ के संयोग से बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ सबका नाम होता है। सर्वनाम का रुपांतरण वचन और कारक की वजह से होता है, लेकिन सर्वनाम का रुपांतरण लिंग की वजह से कभी नहीं होता है।. दोस्तो आज की पोस्ट मे हम सर्वनाम (Pronoun in Hindi) के बारे में जानने वाले है. जिसमें हम सर्वनाम किसे कहते है ( Sarvanam kise kahate hain ), सर्वनाम का अर्थ ( Sarvanam ka Arth), सर्वनाम की परिभाषा ( Sarvanam ki paribhasha) सर्वनाम भेद ( Sarvanam ke Bhed), सर्वनाम ...