Terms of the offer
कब से शुरु हो रहा है सावन 2025 - When start sawan somvar इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसका समापन अगले महीने अगस्त की 9 तारीख को हो होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। यानी यह महीना कुल 30 दिनों का रहेगा। इन 30 दिनों में शिव आराधना, उपवास और धार्मिक अनुष्ठान करना विशेष फलदायी होता है। इस समय को शिव भक्ति का सर्वोत्तम समय कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में की गई पूजा और तपस्या का फल कई गुना अधिक मिलता है।. Sawan 2025 : द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. इस वर्ष सावन रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होंगे जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. Sawan 2025 Start Date: हिंदू कैलेंडर के पांचवें महीने को सावन कहते हैं। ये महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए बहुत खास माना गया है। सावन में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। जानें 2025 में कब से शुरू ...