दोस्तों विज्ञान की श्रृंखला में आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक गुणसूत्र की संरचना,प्रकार एवं कार्य / structure and function of Chromosomes in hindi है। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी इस टॉपिक से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी ।. लिंग निर्धारण: महिलाओं में आमतौर पर दो X गुणसूत्र (XX) होते हैं, जबकि पुरुषों में एक X और एक Y गुणसूत्र (XY) होता है। गुणसूत्र या क्रोमोज़ोम (Chromosome) सभी वनस्पतियों व प्राणियों की कोशिकाओं में पाये जाने वाले तंतु रूपी पिंड होते हैं, जो कि सभी प्रत्येक ... गुणसूत्र एक तंतु रूपी, X आकार वाली संरचना है जो कोशिका की केंद्रक में पाई जाती है,कोशिका में जब कोशिका विभाजन होता है तब उस वक्त गुणसूत्र स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगता है, गुणसूत्र को अनुवांशिक सूचनाओं का वाहक भी कहा जाता है. गुणसूत्र के बारे में जानने से पहले थोड़ा कोशिका के बारे में जान लेते हैँ क्योंकि गुणसूत्र और कोशिका का सीधा सम्बन्ध है.